जीएसटी कैंप लगाकर तुलसी निकेतन दुद्धी में व्यापारियों की समस्या का हुआ निदान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत तुलसी निकेतन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के तत्वाधान में जीएसटी कैंप का आयोजन किया गया l कैंप में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान के लिए आगंतुक असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश वर्मा खंडकार सोनभद्र जनपद के एवं राज्यकर अधिकारी ताराचंद उपाध्याय व राज्य कर अधिकारी बिहारी लाल द्वारा व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन शत प्रतिशत कराने की सलाह दी l और व्यापारियों द्वारा पूछे गए सवालों का खुलकर जवाब दिया।

कैंप की अध्यक्षता जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ द्वारा किया गया l व्यापारी हित में दुर्घटना बीमा का लाभ के लिए सभी व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन कराए जाने का अध्यक्ष ने आह्वान किया l इस मौके पर संरक्षक प्रेमचंद आढ़ती, दिनेश चंदआढ़ती, मिथिलेश कुमार जायसवाल,सूरज कुमार जायसवाल, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, पंकज जयसवाल , रामसागर जायसवाल,अवधेश जायसवाल,सीबू जायसवाल आदि दर्जनों व्यापारीगण मौके पर मौजूद रहे।