पोलवा व डुमरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन।
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोलवा व डुमरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल उद्बोधन को एलईडी बैंन के द्वारा विकासखंड दुद्धी के ग्राम पंचायत पोलवा व डुमरा में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला जज व भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य राजन चौधरी व ब्लाक के एडिओ पंचायत रविदत्त मिश्रा, व एडियो एजी विकास कुमार सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शेषमणि चौबे ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता व डुमरा ग्राम प्रधान रामनाथ व भाजपा पदाधिकारी लाभार्थियों के साथ सभी ग्रामीण व उपस्थित लोगों के साथ सुना ।
संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी ली। वहीं लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित किए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए ।जिसमें ग्रामीण को संबंधित विभागों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। वहीं केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों ने सभी के समक्ष अपना अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया इस दौरान ग्रामीण जनता व सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।