gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : भागते पशु तस्कर को पैर में मारनी पड़ी गोली, दुद्धी क्षेत्र का मामला। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचार

सोनभद्र : भागते पशु तस्कर को पैर में मारनी पड़ी गोली, दुद्धी क्षेत्र का मामला।

  • दुद्धी व सोनभद्र एसओजी की संयुक्त टीम ने अभिरक्षा में पशु तस्कर को पैर में मारी गोली, बाएं पैर के घुटने के नीचे भेदती निकली गोली।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत रविवार को पुलिस द्वारा पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि हाथीनाला थाना से दुद्धी की तरफ पशु तस्कर दो लोग ब्लैक रंग की होंडा शाइन से तेजी से आ रहे थे साथ ही कुछ पशु तस्कर अन्य वाहन से थे। बीच में रजखड़ थाना के पास कुछ बात कर रहे थे। वहीं पुलिस की वाहन को देख पशु तस्कर मोटरसाइकिल पीछे कर भागने लगे तभी पुलिस ने पीछा किया। घबराहट में पुलिस को पीछा करता देख तस्करों ने पुलिस को जान से मारने की चिल्लाकर धमकी दी।

भागते हुए पुलिस पर करने लगे फायरिंग, एक तस्कर को पैर में लगी गोली

पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग भी की, पुलिस टीम द्वारा भी अभिरक्षा में फायरिंग की गई। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को पुलिस टीम द्वारा दी गई। इस मुठभेड़ में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से लड़खड़ा कर थाना से 100 मीटर दूरी कच्चे रास्ते पर घायल होकर गिर गया। जबकि अन्य गौ तस्कर साथी जंगल की ओर भागने में सफल रहे। मौके पर पुलिस ने गौ तस्कर से एक अदद 312 बोर का कट्टा जिंदा कारतूस व वीवो का एंड्राइड ग्रे रंग का मोबाइल सुरक्षा प्राप्त किया। गोली लगने वाले तस्कर का नाम मिल्लत अंसारी उम्र 25 वर्ष पुत्र इंदु अंसारी निवासी ग्राम मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड बताया गया।

video news

चिकित्सकों ने कहा पैर भेद कर निकल गई गोली

समाचार लिखे जाने तक घायल तस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में थाना अध्यक्ष नागेश सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा, कस्बा प्रभारी आशीष पटेल आदि द्वारा भर्ती कराया गया। जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा उपचार जारी था। गौ तस्कर के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लगी, जो चिकित्सक केअनुसार पैर को भेदती निकल गई। जबकि घायल गौ तस्कर अनुसार साथी अयूब अंसारी पुत्र खलील निवासी खापरो थाना रंका जनपद गढ़वा झारखण्ड फरार हुआ। गंभीर रूप से घायल मरीज को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर चिकित्सक द्वारा किया गया। समाचार लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम सीएससी प्रातः पहुंची और घटना के साक्ष्य को एकत्रित करने में जुट गई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम नागेश कुमार सिंह रघुवंशी थाना अध्यक्ष दुद्धी, उप निरीक्षक आशीष कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल विजयप्रकाश थाना दुद्धी, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार थाना दुद्धी, कांस्टेबल मनीष कुमार थाना दुद्धी, कांस्टेबल अनुराग कुमार थाना दुद्धी, श्याम बिहारी थाना अध्यक्ष विंढमगंज,कांस्टेबल आशीष यादव थाना विंढमगंज, कांस्टेबल अजीत पाल थाना विंढमगंज,एसओजी टीम निरीक्षक संजीव कुमार सिंह सोनभद्र,हेड कांस्टेबल अमर सिंह एसओजी टीम सोनभद्र, कांस्टेबल रितेश सिंह पटेल एसओजी टीम सोनभद्र,कांस्टेबल प्रेम प्रकाश चौरसिया एसओजी टीम सोनभद्र, कांस्टेबल अजीत यादव एसओजी टीम सोनभद्र शामिल रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close