gtag('config', 'UA-178504858-1'); ट्रेन ठहराव को लेकर सांकेतिक धरना में सम्मिलित हुए बड़े नाम। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ट्रेन ठहराव को लेकर सांकेतिक धरना में सम्मिलित हुए बड़े नाम।

  • – मांगे पूर्ण नहीं होने पर 10 जनवरी को रेल रोको होगा आंदोलन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ /सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ट्रेन ठहराव से संदर्भित एकदिवसीय धरना में सैकड़ो ग्रामीण व कई समाजसेवी संगठन तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना के उपरान्त पूर्व विधायक हरिराम चेरो, रमेश चंद्र एडवोकेट के द्वारा मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी सीटीआई मन्नू राम को जनहित संदर्भित अंतिम ज्ञापन देते हुए ट्रेन का ठहराव 9 जनवरी 2024 तक नहीं होने पर आगामी 10 जनवरी 2024 को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई ।


ट्रेन ठहराव की मांग शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना की अगुवाई कर रहे रमेश चंद्र सिंह एडवोकेट ने धरना में शामिल सैकड़ो ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के पूर्व छोटे से विढमगंज रेलवे स्टेशन पर कई सवारी गाड़ियों का ठहराव हुआ करता था | परंतु रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण तो कर दिया गया, परंतु ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिए जाने के कारण सभी क्षेत्रवासियों को शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए दूर दराज के शहरों में आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


सगमा ब्लॉक के पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने कहा कि हम लोग झारखंड में रहते जरूर है परंतु झारखंड की राजधानी रांची व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक जाने के लिए इसी रेलवे स्टेशन पर आकर गाड़ियों से जाते रहें |

लक्ष्मण राम ने कहा कि सगमा ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायत के हजारों ग्रामीण जनता का आवागमन इसी रेलवे स्टेशन से होता है इसलिए सवारी गाड़ियों का ठहराव होना नितांत आवश्यक है “हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो” इंकलाब जिंदाबाद” के नारों से पूरा धरना स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हाथ उठाकर एक साथ होने का वादा किया।
व्यापार मंडल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी उर्फ ब्लू केसरी ने कहा कि बड़े ही दुःख के साथ हमें आज इस धरना स्थल पर कहना पड़ रहा है कि केंद्र व प्रदेश में अपनी सरकार होने के बावजूद भी हमने अपने उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया परंतु ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण मै भी लज्जित हूं।

संजय गोंड ने कहा कि जबकि इस स्टेशन पर 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लगभग तीन दर्जन ग्राम पंचायत के हजारों लोगों का आवागमन इसी रेलवे स्टेशन से होता है परंतु ठहराव नहीं होने के कारण आज स्थानीय ग्रामीण मजबूर होकर शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना दे रहे हैं मैं इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूं।
इस मौके पर धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, ओम प्रकाश रावत समाज सेवी, युवा भारत ट्रस्ट जिला मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता, भाजपा अनुसूचित मोर्चा झारखंड गढ़वा के अध्यक्ष लक्ष्मण राम, बिमलेश भारती, संजय गोंड, दीपक जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, प्यारे मोहन, भगवान विश्वकर्मा, आनंद दुबे, सूर्य प्रकाश पासवान, राजेश रावत, विकास गुप्ता, सुरेंद्र रावत, दीपक गुप्ता, उदय जायसवाल, अमरेश भारती, ओमप्रकाश गुप्ता, उमैर अहमद, विकास जायसवाल, विनोद पासवान क्षेत्र पंचायत सदस्य मूडिसेमर, कुंडवा प्रधान सुजीत यादव,दीपक गुप्ता, झगड़ु राम यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close