gtag('config', 'UA-178504858-1'); नक्सली गतिविधियों की टोह में पुलिस घुसी जंगलों में की काम्बिंग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नक्सली गतिविधियों की टोह में पुलिस घुसी जंगलों में की काम्बिंग।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्ता – सोन प्रभात

बीजपुर। नक्सल गतिविधियों की टोह में बुधवार को थाना बीजपुर निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव ने मय हमराह पुलिस जवानों के साथ छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे थाना क्षेत्र के घने जंगल इंजानी और धरतीडाँड़ के जंगलों में सघन काम्बिंग कर ग्रामीण बुजुर्गों चरवाहों और बच्चों के बीच बैठक कर नक्सल गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षक अपराध श्री अजय बिक्रम यादव यादव की अगुवाई में हमराह पुलिस जवानों ने इंजानी और धरतीडाँड़ के जंगलों में काम्बिंग की।

इस दौरान आस पास के चरवाहे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली कहा कि किसी से डरने की जरूरत नही हैं अगर कोई ग्रामीणों को परेशान करता हैं अथवा संदिग्ध ब्यक्ति दिखाई देता है तो आप लोग पुलिस को तत्काल फोन कर सूचना दे कसते हैं जिससे समय रहते होने वाली किसी भी अप्रिय घटना पर अंकुश लगाया जा सके।

निरीक्षक अपराध श्री यादव ने ग्रामीणों को समझाते हुए अपना फोन नम्बर दिया और बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो जानकारी दें सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। उन्हों ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाते हुए लाभ लेने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जाना और उच्चाधिकारियों से हर सम्भव त्वरित समाधान का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close