Sonbhadra news:शादी कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
संवाददाता–संजय सिंह
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद अवैध महिला तस्करी व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आज शनिवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर सपा कार्यालय लोढ़ी के पास से जनपद में बाहरी व्यक्तियों को शादी का झांसा देकर पैसा ले लेने तथा शादी करने वाली लड़की मौके से भाग जाने वाले अन्तर्राज्यीय/जनपदीय गिरोह के 04 नफर महिला व 02 नफर पुरुष नीरज सिंह पुत्र यादुवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम डोमरिया, थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ,सरोज हरिजन पुत्र स्व0 नन्दू निवासी ग्राम डोमरिया, थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ,फूलगेना साकेत उर्फ रानी पुत्री मुन्शीलाल साकेत निवासी लमसरई, थाना गढवा, जनपद सिंगरौली म0प्र0 उम्र 25 वर्ष,
गिरजा कुमारी साकेत पुत्री मुन्नीलाल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी लमसरई, थाना गढवा, जनपद सिंगरौली म0प्र0 ,
सीमा साकेत पुत्री मुसाफिर साकेत निवासी लमसरई, थाना गढवा, जनपद सिंगरौली म0प्र0 उम्र 22 वर्ष,गीता यादव उर्फ शिवांगी यादव पत्नी भोला यादव सा0 चुर्क थाना रा0गंज सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 304/24 धारा 386, 419, 420, 467, 468, 471, 495, 506,120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 श्री विमलेश सिंह, थाना प्रभारी, रॉबर्ट्सगंज,
उ0नि0 श्री मनीष द्विवेदी प्रभारी चौकी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज,
हे0का0 नन्दलाल राम, हे0का0 परमात्मा यादव, हे0का0 अमरजीत यादव, का0 विनय कुमार, म0का0 निहारिका पाण्डेय, म0का0 सुनीता थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र शामिल रहे