• 2023 की विदाई पर आस्था पर चोरों नें किया गहरा चोट – मंदिर के पुजारी ने प्रातः 5:30 बजे ताला टूटा देख पुलिस की खबर।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज थाना अंतर्गत मां काली मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति व काली, शीतला माता की मुकूट चांदी का हार सहित भगवान श्री कृष्ण जी की बांसुरी आदि पर शनिवार की देर रात को चोरों नें हाथ साफ कर दिया l नित्य की भांति प्रातः मंदिर के पुजारी राजीव रंजन तिवारी मंदिर का कपाट खोलने प्रातः 5:30 बजे पहुँचे तो मंदिर के दरवाजे पर जड़े दो ताले को टूटा देख हैरान हो गए, अंदर देखा तो मूर्तियों के मुकुट हार आदि गायब थे।

मंदिर की पुजारी नें तत्काल घटना की सूचना नजदीकी थाना विंढमगंज को दिया l मंदिर में चोरी की घटना को लेकर आस्थावान भक्तों की भीड़ मौके पर जुट गई l एक और जहां लोंग नव वर्ष के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहे थे वहीं शातिर चोरों ने आस्था पर गहरा आघात मन्दिर में चोरी कर पहुंचाया | स्थानीय जनों की माने तो खेतों से टुल्लू पंप, गाँव में बैटरी, सोलर लाइट आदि चोरी की घटना घटित होते आ रही है l पुनः मंदिर में घनी आबादी में चोरी की घटना ने दिल दहला कर रख दिया।

समाचार लिखे जाने तक थाने से पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल में जुट गई हैं | उधर आम जनों में चोरी को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया |