डीबीए चुनाव : अध्यक्ष पद पर एक पर्चा खारिज, दो प्रत्याशियों ने लिया पर्चा वापस।
- अध्यक्ष और महामंत्री पद पर होगा मुकाबला
- 13 जनवरी को प्रत्याशियों को मतदाता सूची का होगा वितरण
- 17 जनवरी को होगी टेंडर वोटिंग
- 18 जनवरी को होगा मतदान,19 जनवरी को होगी मतगणना।
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र चुनाव सत्र 2023 – 24 के लिए पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम में आपत्ति, आपत्ति निस्तारण तथा नामांकन पत्र वापसी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया। वहीं अध्यक्ष पद पर एक और कोषाध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी ने पर्चा वापस ले लिया,जिसकी वजह से अब अध्यक्ष और महामंत्री पद पर मुकाबला होगा। 13 जनवरी को प्रत्याशियों को मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। 17 जनवरी को टेंडर वोटिंग होगी,जबकि 18 जनवरी को मतदान और 19 जनवरी को मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। सहायक चुनाव अधिकारी एड पवन कुमार सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को आपत्ति लिया गया उसके बाद आपत्ति का निस्तारण किया गया।
जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंशुमान सिंह एडवोकेट का पर्चा निरस्त कर दिया गया। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधाकर मिश्र एडवोकेट और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। नामांकन पत्र के वापसी के उपरांत अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट और श्याम बिहारी यादव एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ अतुल प्रताप सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर गंगेश्वर प्रसाद सिंह एडवोकेट व संजय कुमार गोयल एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे अनिल कुमार एडवोकेट व हरिद्वार एडवोकेट, महामंत्री पद पर राजेंद्र कुमार यादव एडवोकेट व मो सलीम कुरैशी एडवोकेट, सचिव प्रशासन द्वारिका नाथ नागर एडवोकेट सचिव प्रकाशन अनुपम सिंह व सचिव पुस्तकालय संतोष कुमार पांडेय एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर विरेंद्र कुमार राव एडवोकेट व वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए हरी प्रसाद यादव एडवोकेट, राजेश कुमार यादव एडवोकेट ,रमेश चंद्र सिंह एडवोकेट, सरिता गिरी एडवोकेट, चतुर्भुज शर्मा एडवोकेट व विजय बहादुर सिंह एडवोकेट, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए रियाजुद्दीन एडवोकेट राम प्रकाश सिंह एडवोकेट, संदीप कुमार एडवोकेट, संजय कुमार एडवोकेट, सुमन एडवोकेट ,अनूप कुमार शुक्ल एडवोकेट का नामांकन पत्र वैध पाया गया । उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो-दो प्रत्याशी होने के नाते दो पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। शेष पदों पर अकेला पर्चा लिए जाने की वजह से निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय है। प्रत्याशियों को मतदाता सूची का वितरण 13 जनवरी को किया जाएगा। 17 जनवरी को टेंडर वोटिंग होगी। 18 जनवरी को मतदान होगा तथा 19 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी। उसी दिन विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल एडवोकेट के देखरेख में सुरेश सिंह एडवोकेट व प्रदीप कुमार एडवोकेट सहायक के रूप में में सहयोग किया ।