चार दिवसीय शीतकालीन शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया शुभारंभ।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात-
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत शुक्रवार को शासन के निर्देश के क्रम में कंपोजिट विद्यालय दिघुल में चार दिवसीय शीतकालीन शिविर का शुभारंभ श्जगत नारायण द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कर किया गया l परंपरागत रूप से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के बाद ग्राम प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत अध्यापक राम रक्षा द्वारा किया गया |
इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को तिलक एवं माला पहनाया कर शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सतत शिक्षा ताउम्र चलती है | तथा नोडल शिक्षक द्वारा चार दिवसीय शिविर का रूपरेखा कक्षावार सभी विद्यार्थियों में निर्धारित निपुण लक्ष्य को प्राप्त के लिए प्रयत्नशील रहना होगा |
बच्चों को कला ग्राफ,जीवन कौशल रुचि के अनुसार शिक्षा संगीत, खेल आदि कराया जाएगा | इस सुखद पल के साक्षी विद्यालय के सभी अध्यापक रहें।