खुले आसमान की ऊँची उड़ान है बेटी, हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है “बेटी”- जिला बाल संरक्षण अधिकारी
सोन प्रभात लाइव
75वां गणतंत्र दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये गये कार्यक्रम-
75वां गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्माइली वॉल्यूम के माध्यम से दिया गया शुभ संदेश-
75वां गणतन्त्र दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वैच्छिक संगठन के माध्यम से संचालित संस्था बाल गृह बालक, बालिका एवं शिशु गृह मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्माइली वॉल्यूम के माध्यम से शुभ संदेश दिया गया कि खुले आसमान की ऊँची उड़ान है “बेटी”हर माँ-बाप का गर्व और सम्मान है “बेटी”।
राष्ट्रपति एवं राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है। जो हर एक भारतवासी के लिए गर्व का पल होता है और इस बार तो दोगुने जश्न का अवसर है क्योंकि भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आजादी के तीन साल बाद 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था में आवासित बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा किया गया।
मौकेपर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, सदस्य रंजना चौबे, माण्डवी सिंह उज्जैन, पूर्व सदस्य उमेश पाठक, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति सिंह,संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे,जेंडर स्पेस्लिस्ट साधना मिश्रा,सुधीर कुमार शर्मा, विपिन कुमार कनौजिया,शेषमणि दुबे, विजय कुमार,बाबु अहमद, नीलू यादव, सुधा गिरी, सीमा शर्मा संस्था के अध्यक्ष एवं अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे।