बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात

स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मंडी में रामलीला के दौरान रविवार को श्रीराम बारात निकाली गयी जिसमे बारातियों ने जमकर ठुमके लगाए।राम बारात एनटीपीसी स्वागत द्वार से शुरू होकर मोटर गैरेज होते हुए दूधहिया देवी एवं बेड़िया हनुमान मंदिर में पूजा के बाद सब्जी मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंची जहां करीब दस हजार की भीड़ ने राम बारात का जोरदार स्वागत किया।

रामलीला के दौरान समिति द्वारा एक गरीब लड़की रीता पुत्री रामलखन निवासी डोडहर एवं रितेश कुमार पुत्र राजाराम केवट ग्राम जरहा खुटार सिंगरौली मध्यप्रदेश की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से की गयी। साथ में विदाई के समय लड़की को गृहस्थी का सारा सामान दे कर विदा किया गया।

शादी के दौरान श्रीराम अपने परिवार सहित रथ में विराजमान थे वही शादी के लिए आए दूल्हे की गाड़ी रथ के पीछे पीछे चल रही थी।बारात में डीजे के अलावा भांगड़ा पार्टी,बैंड बाजा रोड़ लाइट की जोरदार व्यवस्था थी।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बृज किशोर गुप्त ने बताया कि पीछे 35 सालों से सब्जी मंडी में रामलीला का कार्यक्रम होता आ रहा है पहली बार रामलीला के दौरान किसी गरीब बच्ची की शादी की गयी है

जिसमे समस्त बाजार और गाँवो सम्भ्रांत जनों व्यवसायियो,ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अब आगे से गरीब लड़कियों की शादी का कार्यक्रम समय समय पर होता रहेगा।इस दौरान स्थानीय पुलिस का सहयोग नाकाफी रहा बल्कि कमेटी द्वारा बनाए गए

वालेंटियर ने ही सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले रखी।इस मौके पर विनोद गर्ग,रविंद्र गुप्ता,सीताराम शर्मा,ललन सिंह,जसवंत सिंह,विनोद गुप्ता,संजय गर्ग ,रामजियावन गुप्ता,सुरेंद्र अग्रहरि के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण,व्यवसायी उपस्थित रहे।