सोन प्रभात लाइव

सोनभद्र:जिले के करमा थाना क्षेत्र के सिरविट गाँव में टेन्ट लगाने गए एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक इमलीपुर चट्टी का निवासी था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पिएं के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के सेमरी मिश्र गांव निवासी श्रवण (35 वर्ष) पुत्र बीरे क्षेत्र के ईमलीपुर चट्टी स्थित मौनी राम के टेन्ट हाउस में टेन्ट लगाने का काम करता था। वह शुक्रवार को टेन्ट लगाने के लिए सिरविट गाँव गया हुआ था। रात में लगभग ग्यारह बजे बिजली दुरुस्त करते समय करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिए। वहीं इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टेंट कर्मी की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया।

Skip to content