टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने अपने शिक्षको के सहयोग से रचा पुनः इतिहास।
सोनभद्र/ सोन प्रभात – यू. गुप्ता /
सहयोग अलर्ट 51 में प्रत्येक नामिनी को सिर्फ ₹25 में सीधे खाते में मिले 56 लाख। कुल 7 परिवारों को उनके सीधे खाते में प्राप्त हुए 3 करोड़ 96 लाख रुपए से अधिक की धनराशि।
प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह ने अधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि युगपुरुष, महान विचारक , यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद , प्रदेश महामंत्री सुधेश पाण्डेय , प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र वर्मा , प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव रजक द्वारा स्थापित मदद का अभूतपूर्व व अकल्पनीय अध्याय लिखती जा रही है टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश में अब तक 169 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को-“शिक्षकों का शिक्षकों के लिए शिक्षकों द्वारा सहयोग” प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे उनके खाते में ₹ 53 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता 3 वर्ष 9 माह के अल्प समय में मुहैया करा चुकी है। TSCT ने सहयोग अलर्ट – 51 में लगभग 3 करोड़ 96 लाख से अधिक की सहायता पहुंचा कर अब तक के सहयोग के सभी रिकॉर्ड को तोड दिया है ।
जिला सहसंयोजक सोनभद्र प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि चोपन ब्लाक की दिवंगत शिक्षिका हुशनारा बानो की दोनों अनाथ बेटियों को 58 लाख से अधिक का सहयोग किया गया है।
जिला सहसंयोजक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी सक्रिय सदस्य, ब्लॉक टीम, जिला टीम, प्रांतीय आईटी सेल , प्रांतीय टीम, बेसिक व माध्यमिक के समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं,डायट प्रवक्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, उच्च शिक्षा के प्रवक्ता गण, क्लर्क,अनुचर वर्ग, शिक्षामित्र और अनुदेशक साथियों का आभार व्यक्त किया।
प्रवीण सिंह, ओमशंकर नारायण शर्मा, रामेश्वर सोनी, वकील अहमद खान,कौशर जहां सिद्दकी, अखिलेश गुंजन, राजकुमार मौर्य, रविन्द्र चौधरी, गायत्री त्रिपाठी, जेबा अफरोज ,संजय सिंह,चंदन शर्मा, शैलेंद्र सिंह, गुंजन, जयश्री विश्वकर्मा, कमलनारायण सिंह, अनुपम दूबे , विवेक पाण्डेय, समशेर बहादुर सिंह, कौशल कुमार पाण्डेय, सुनीलकांत माथुर व अरविंद शर्मा ने समस्त शिक्षकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
निम्न शब्दों से स्व०हुस्नारा बानो की बेटी ने समस्त टीम का आभार व्यक्त किया—-
“मैं गौसिया बानो टी एस सी टी संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद, प्रदेश महामंत्री सुधेश पाण्डेय, प्रदेश प्रबंधक महेंद्र वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव रजक, प्रान्तीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह कुशवाहा, जिला सहसंयोजक प्रवीण द्विवेदी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, ओम शंकर नारायण शर्मा के साथ साथ समस्त टी एस सी टी परिवार उत्तर प्रदेश को तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं कि आप सभी ने हम दोनों बहनों का सहयोग करके आर्थिक संबल प्रदान किया। साथ ही आप सभी से हार्दिक अपील करती हूं कि आप सभी इस पवित्र मुहिम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़े।”