म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात

सोनभद्र जिला अधिकारी महोदय/ जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर द्वारा गठित टीम के सदस्य आनंद त्रिपाठी एवम रजनीश कुमार श्रीवास्तव ए आर पी ने आज रन टोला ग्राम सभा के नागिरको को जागरूक की योजना बनाया।

जिसके क्रम में कंपोजिट विद्यालय रन टोला के
प्रधानाध्यापिका श्रीमती बसंती राय, उमा अग्रवाल, चंद्रावती, खुशबू, कौसर अली, एवम एस एम सी अध्यक्ष श्री रामदुलारे एवम छलांग परियोजनके प्रोग्राम मैनेजर श्री विकास तथा स्कूल के बच्चो ने ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकालकर ग्राम सभा के टोलो मजारों में जाकर लोगो से संपर्क किया।

चर्चा के दौरान अध्यापकों द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने की अपील किया, अभियान के दौरान रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गिरजा प्रसाद, अद लाल,जीत लाल,संतलाल ,लालमन,देवरूप, बंशबहादुर ,शांति ,बसंती, रामखेलावन, इत्यादि लोगो के डोर टू डोर जाकर अपने अपने मत के महत्व, शत प्रतिशत मतदान करने, घर के सभी वोटरों को मत देने हेतु जागरूक किया।

प्रधानाध्यापिका बसंती राय एवम् श्रीमती सीमा जी द्वारा अत्यधिक धूप हों कारण गर्मी में भी सभी बच्चे स्कूल नियमित रूप से आए इसके लिए सभी बच्चो के साथ साथ अभिभावकों को छाता एवम वाटर बॉटल दिया। रैली को सफल बनाने हेतु एस एम सी अध्यक्ष एवम रसोइयों को भी छाता और वाटर बॉटल देकर सम्मानित किया गया।

Skip to content