रौनियार समाज के लोगों के बीच पहुंचे दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड।
- किसी भी समाज का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त – श्रवण सिंह गौड
- रौनियार वैश्य समाज के बैंना बैठक में भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड पहुंचे समाज के द्वारा मांगा आशिर्वाद ।
- रौनियार समाज रावर्ट्सगंज लोकसभा, दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डा ए के गुप्ता (रौनियार)
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र-रौनियार वैश्य समाज रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वैना में रौनियार वैश्य समाज की अध्यक्षता कर रहे ऑल इंडिया रौनियर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बाते कहीं गई उक्त बैठक में भाजपा विधानसभा दुद्धी प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड उपस्थिति रहे और उन्होंने समाज के लोगों से आशीर्वाद मांगा। दुद्धी विधानसभा के दर्जनों गांव में दौरा व जनसंपर्क किये जाने के बाद उक्त बातें ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने कही।
डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) संस्थापक/अध्यक्ष ने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार वैश्य समाज के लगभग 40 हजार वोटर हैं, वैश्य समुदाय के सभी लगभग 1 लाख है, बावजूद उसके प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलता है समाज के लोगों की उपेक्षा व अनदेखी की जाती है। जनपद सोनभद्र के रौनियार अतिबाहुल इलाके के दर्जनों गांव दुद्धी हरपुरा, रन्नू घाघरा, नौडीहा, मचबनवा, सागोबांध, बैना, घनखोर, लिलासी बभनी म्योरपुर क्षेत्र में दौरा व जनसंपर्क के दौरान समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा, समाज के लोगों का संगठित व सक्रिय होना, आगामी रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में समाज के लोग महत्वपूर्ण निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे क्योंकि समाज के लोगों में तेजी से जागरूकता व सक्रियता आई है।
समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों का बहुत शोषण हो रहा है, समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं होता है, बल्कि समाज के लोगों को प्रताड़ित व परेशान किया जाता है, वैश्य समुदाय जाए तो किधर जायें। समाज के लोग अब अपने हक व अधिकार सम्मान उत्थान की लड़ाई की लड़ाई लड़ने को तैयार है। देश के समस्त राज्यों जिलों शहरों गांव में समाज के लोग सक्रिय हो रहे हैं आगे आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड ने आश्वस्त किया कि किसी भी समाज का उत्पीड़न एवं शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l दौरे के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री एवं आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के कृष्ण मुरारी गुप्ता (रौनियार) संरक्षण, रामसहाई रौनियार उपाध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता (रौनियार) (पूर्व सभासद) आदि उपस्थित रहे।