gtag('config', 'UA-178504858-1'); यूपी 12वीं बोर्ड में 74.63% तथा 10वी में 83.31% स्टूडेंट्स हुए पास, 97% मार्क्स के साथ 12 वी में अनुराग ने किया टॉप और 96.67% के साथ रिया जैन ने किया 10वीं में टॉप। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

यूपी 12वीं बोर्ड में 74.63% तथा 10वी में 83.31% स्टूडेंट्स हुए पास, 97% मार्क्स के साथ 12 वी में अनुराग ने किया टॉप और 96.67% के साथ रिया जैन ने किया 10वीं में टॉप।

सोनप्रभात – एस०के० गुप्त ‘प्रखर’

यू.पी.बोर्ड दसवीं में इस साल बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने टॉप किया है. रिया ने 96.67 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. दसवीं में दूसरा स्थान अभिमन्यु वर्मा का रहा है, उन्होंने 95.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वह साई इंटर कॉलेज बाराबंकी के विद्यार्थी हैं। वहीं, तीसरा स्थान योगेश प्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप सिंह का रहा। इन दोनों ही विद्यार्थियों ने 95.33 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया है।
वहीं बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 12वीं में 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 प्रतिशत अंकों के साथ रहे. इसके अलावा औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार एक साथ 18 फरवरी को 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने परिणाम जारी किए। दिनेश शर्मा का कहना है कि इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा। 10वीं बोर्ड में 83.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे करें चेक?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in  पर जाएं

इसके बाद अगर 10वीं का परिणाम देखने के लिए 10वीं और 12वीं का परिणाम देखने लिए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना रोल नंबर और बाकी जानकारियां दर्ज करें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close