तहसील समाधान दिवस पर 37 मामले आए पांच मामले का निस्तारण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं से युक्त 37 जन शिकायतें प्रार्थना पत्र आए। जिसमें तीन मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया वही दो मामले का निस्तारण टीम भेजकर किया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता नमामि गंगे के अपर जिला अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे ने किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 1 सप्ताह के भीतर आम फरियादियों की समस्याओं को मौके पर जाकर सुने और शिकायत कर्ताओं की समस्या का समाधान गुणवत्ता परक करें जिससे आम फरियादियों को समस्याओं का समाधान हो सके।

उधर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व विश्व हिंदू परिषद के पीयूष कुमार एडवोकेट नें निमियाडीह में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाये जाने में बेवजह प्रशासन द्वारा रोड़ा लगाए जाने को हिंदू जनमानस के आक्रोश से अवगत कराया, प्रशासन पर एक पक्ष को कोर्ट के निर्देश का पालन में हींला हवाली को लेकर तीखी बहस हिंदू संगठन के लोग से हुई, इस मौके पर उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
