मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच पशुओं की दर्दनाक मौत।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बभनडीहा के करकोरी टोले में शनिवार रात्रि पेड़ के नीचे बन्धे पांच पशुओं की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी।

बताते चले कि रात्रि में तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने के बाद पेड़ भी धरासाई हो गया। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकल कर देखे, तो पांच जानवरो की मौके पर मौत हो चुकी थी। पशु स्वामी जयप्रकाश पुत्र केशव यादव निवासी करकोरी ने बताया कि मेरे पांच पशु थे जिसमें 3 दुधारू 1 बैल तथा 1 बछड़ा था, जिनका दर्दनाक मौत हो गया। पशु स्वामी द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल व पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना दे कर मुवावजे की मांग की गई है।