gtag('config', 'UA-178504858-1'); सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ब्लड बैंक में 13 राजस्व कर्मियों ने रक्तदान किया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ब्लड बैंक में 13 राजस्व कर्मियों ने रक्तदान किया।

  • नायब तहसीलदार सूर्य बड़ी मौर्य ने भी किया रक्तदान उप जिलाधिकारी दुद्धी व तहसीलदार दुद्धी रहे मौजूद।

दुद्धी- सोनभद्र- जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दूसरा ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया ,जिसमें 26 रक्त दाताओं ने पंजीकरण कराया , जिसमें 13 राजस्व कर्मी उपयुक्त पाए गए जिनका रक्तदान सुरक्षा पूर्वक हुआ नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्य बली मौर्य ने भी रक्तदान महादान में अपना रक्तदान कर समाज को रक्तदान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया ।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा मौके पर मौजूद रहे । ज्ञात हो कि 9 मई सब के अथक प्रयास से ब्लड बैंक का उद्घाटन दुद्धी में हुआ और अनवरत ब्लड बैंक गंभीर मरीजों को जीवनदान प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है , अब तक 102 यूनिट ब्लड संग्रहित करने का काम ब्लड बैंक दुद्धी द्वारा किया गया जो इतने कम समय में ब्लड संग्रहित कर एक मिसाल कायम की । जिसमें से 79 आदिवासी बहुल क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है इसी कड़ी में आज राजस्व विभाग ने भी ब्लड डोनेट कर मानव मूल्यों की एक मिसाल कायम की । ब्लड दानदाताओं में लेखपाल संघ दुद्धी के अध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला कनिष्क उपाध्यक्ष कुंदन कुमार कनौजिया , रामनारायण वैश्य , आदि राजस्व कर्मियों ने रक्तदान किया । ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर प्रकाश चंद जायसवाल ने सभी का आभार जताया और ब्लड डोनर को रक्तदान से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता के बारे में बताया और समाज से अपील की कि आपका रक्तदान किसी के जीवन के लिए जीवनदान बन सकता है इसलिए रक्तदान में सहयोग क्षेत्र के लोग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को दिलाया जा सके ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close