मुख्य समाचार
बकरी मालिक की लापरवाही से मोटरसाईकिल चालक सहित दम्पत्ति घायल।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी / सोनभद्र- सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र ग्राम बीडर दुद्धी निवासी राममनोहर उम्र 48 वर्ष अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर दोनों दंपत्ति म्योरपुर से दुद्धी की ओर आ रहे थे कि डूमरडीहा विद्युत सब स्टेशन के पास बकरी स्वामी की लापरवाही से अचानक मोटरसाइकिल में बकरी कूद पड़ा जिससे मोटरसाइकिल चला रहा राम मनोहर पुत्र राम केश्वर घायल हो गए।
साथ ही साथ मे बैठी कौशल्या देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी राम मनोहर समस्त निवासी ग्राम वीडर दुद्धी सोनभद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए , पत्नी को सिर में वह हाथ में गंभीर चोट लगी है जबकि पति मामूली रूप से घायल हुआ है । चोटिल दंपति ने पशु पालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।