मुख्य समाचार
सोनभद्र- :अस्थाई जेल से फरार हुए तीनों बंदी गिरफ्तार,चार पुलिस निलंबित।

वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र- सोनप्रभात
पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थाई जेल सेल्टर हाउस से बिती रात तीन बन्दिओं के फरार होने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
ड्यूटी में लगे चारो पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं।1-लालचन्द सरोज ,2-सुनील, 3-अजित कुमार, 4-कांशीराम नाथ नियुक्ति रावर्ट्सगंज कोतवाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
राहत की बात यह है कि तीनों फरार कैदी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।