ग्राम पंचायत मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बी एल ओ की घोर लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी को विधायक ने लिखा पत्र ।

- 👈अट्ठारह वर्ष के आयु के नए लोगों का मतदाता सूची में नाम न जोड़ना आदि का गम्भीर अनियमितता का बी एल ओ पर आरोप।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी/सोनभद्र – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र 403 अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में 18 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम नहीं जोड़े जाने ,अन्यत्र क्षेत्र के लोगों का गांव में नाम सूची में फर्जी होने, ग्रामीण क्षेत्र की विवाह कर ससुराल गई लड़कियों का भी नाम फर्जी सूची में निजी लोगों के स्वार्थ में करने, विवाह कर ससुराल में आई नई नव विवाहित महिलाओं का नाम नहीं जोड़ें जाने, और स्थानीय नेताओं द्वारा भी लोग के द्वारा गलत नाम मतदाता सूची में कराने और मतदाता सूची में संशोधन शुद्ध रूप से करने के बजाए खानापूर्ति किए जाने को लेकर गहरा रोष जताते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्रांक संख्या 1614 दिनाँक 12 ,10 ,2020 को जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
पत्र के माध्यम से बताया गया कि मतदान के समय बी एल ओ की लापरवाही पूर्वक कार्य के कारण मतदाताओं को मतदान के समय मतदान से वंचित होना पड़ता है नाम किसी और के फोटो किसी और का पता कहीं और का आदि कई गंभीर समस्या बी एल ओ द्वारा की जाती है जिसका खामियाजा ग्रामीण को भुगतना पड़ता है। जिसे समय रहते ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया जाने को लेकर पत्र लिखा।