ट्रैक्टर पलटने से चालक स्टेयरिंग में फंसा, हालत गम्भीर।

डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी के टोला जुड़वानी में लगभग 9बजे एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदामा शर्मा पुत्र भूलन शर्मा उम्र लगभग 42वर्ष निवासी गुरमुरा जो अपनी ट्रैक्टर से जोताई करने के लिए ग्राम पंचायत पनारी के टोला जुड़वानी में गया था , लगभग एक घण्टा ट्रैक्टर चलाया और लौटते समय एक चढाई पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक सुदामा शर्मा उसी में फंस गया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर पलटने पर गांववाले मौके पर पहुचकर तत्काल उसमे दबे घायल को किसी तरह से निकाल कर 108 न0 एम्बुलेंस को सूचना किए और घायल को टैंपो के द्वारा रोड आ रहे थे तभी एम्बुलेंस पहुंच गई और घायल व्यक्ति को सीएचसी चोपन ले गई।