संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र महुली विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव के बगधारी पुलिया के पास जोरूखाड़ बघबियानी संपर्क मार्ग के रेलवे ट्रेक पर मंगलवार बुधवार की रात करीब दो बजे किसी ने क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना इलाका पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान जोरुखाड़ विमल यादव को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराने की पुरी कोशिश की परंतु मृतक की पहचान नही हो सकी। इसके बाद लगभग चार बजे भोर में पुलिस ने शव को विंढमगंज थाने पर शव को ले गई फिर बुधवार को आस पास के लोगों से तथा सोशल मीडिया के मध्यम से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिससे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया।
उधर घटना का स्थलीय जांच पड़ताल करने और शरीर के कटने की स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा की मृतक की हत्या कहीं और कर रेलवे ट्रेक पर रख दिया गया होगा चूंकि मृतक के शरीर पर लोवर और अंडरवियर के अलावा और कुछ भी नहीं था जूता अलग रखा हुआ था तथा मोबाइल भी नही था। हालांकि सच्चाई तो पोस्टमार्म रिपोर्ट तथा पुलिस के जांच में ही पता चलेगा लेकिन घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।