अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया अभियान।

सोनभद्र – सोनप्रभात – जितेंद्र चन्द्रवंशी / आशीष गुप्ता
अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे याबी वाहनों पर अंकुश लगाये जाने हेतु बारह से चौदह मार्च तक हिन्दूआरी वाराणसी सोनभद्र मार्ग पर कार्यालय परिवहन आयुक्त के आदेश से प्रवर्तन अधिकारियों को अंतर्जनपदीय अधिकारीयों को कार्य दिया गया था।
जिसमे याबी/मालकर अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(एआरएम) ओपी ओझा,प्रवर्तन चालक स्वामी नाथ यादव एंव अन्य टीम के द्वारा विगत तीन दिन तक प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की गई।इस अभियान में परिवहन विभाग के अधिकारियों एंव परिवहन निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान चकानुक्रम रहा जिसमे डग्गामार याबी वाहनों एंव बस टैक्सी वाहनों आदि का चालान किया गया।कुल 21 वाहनों का चालान किया गया।जिसमे सड़क पर चल रहे डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही से शासकीय हानि को रोकने में सहायता प्राप्त होगी एंव आम जनमानस से किराये आदि के नाम से किये जा रहे कार्यों पर अंकुश लगाया जायेगा।