यूपी पंचायत चुनाव बड़ी खबर – अजय कुमार के जनहित याचिका के मद्देनजर हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक।

सोनप्रभात – पंचायत चुनाव 2021
-आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आगे बढ़ रही प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने अनिश्चितकाल (अग्रिम आदेश) तक रोक लगा दी है।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन के संबंध में निर्गत शासनादेश संख्या 12/ 2021 /324/ 333 /2021/ 62 /2020 दिनांक 11-02- 2021 के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका संख्या 6929/ 2021 अजय कुमार बनाम राज्य सरकार व आयोजित की गई थी।
- उक्त याचिका माननीय न्यायालय द्वारा सुनवाई के उपरांत आदेश जारी किया गया जिसका क्रियात्मक आदेश निम्न है-
इस संबंध में यह कहने का निर्देश हुआ है, कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में शासन के अग्रिम आदेश तक समान निर्वाचन 2021 हेतु आरक्षण एवं आवंटन की कार्यवाही को अंतिम न किया जाए।