” प्रवर्तन दल सोनभद्र ” टीम दुद्धी पहुंची, बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन, विद्युत चोरी व अनियमितता के संबंध में की गयी कार्यवाही।

दुद्धी – सोनभद्र -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय अंतर्गत प्रवर्तन दल सोनभद्र का अचानक आगमन दुद्धी होने से आमजनों में हड़कंप मच गया, शिवाजी तालाब रोड, पूरब जामा मस्जिद गली, अरुण डेंटल अस्पताल दुद्धी, आदि अन्यत्र जगह पर उo निo श्री राम कुमार यादव प्रभारी प्रवर्तन दल के नेतृत्व में बड़े विद्युत बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई।
साथ ही विद्युत अनियमितता एवं विद्युत चोरी आदि के संदर्भ में प्रभावी कार्रवाई की गई।
इस मौके पर टीम में श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव अवर अभियंता प्रवर्तन दल,एच सी कृष्ण मोहन, अमर सिंह व धर्मेंद्र तिवारी सहित स्थानीय दुद्धी विद्युत विभाग से जुड़े जगत नारायण, ज्ञासुद्दीन, प्रदीप कुमार, लालू सहित मीटर रीडर कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे, प्रवर्तन दल सोनभद्र टीम द्वारा ओ टी एस अर्थात एकमुश्त समाधान योजना के बारे में बकायेदारों को विस्तार पूर्वक बताया गया और जागरूकता उपभोक्ताओं में फैलाई गई जिससे विद्युत विभाग के उपक्रम का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके l