ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण जन जागरूकता को तहसीलदार, बी डी ओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक व ग्राम प्रधान नें किया जागरूक

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉टीकाकरण के बारे में भ्रम फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
दुद्धी,सोनभद्र-तहसील अंतर्गत शासन के निर्देश के क्रम में तहसीलदार दुद्धी विकास कुमार पांडेय,खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक गिरधारी लाल, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र जयसवाल आज ग्राम पंचायत बीडर आम के पेड़ के नीचे खुले आसमान में ग्रामीण जनता को वैश्विक महामारी करोना के टीकाकरण कराए जाने से होने वाले महामारी से सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को जन जागरूक किया।
तहसीलदार दुद्धी सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी गण स्वयं कराए गए टीकाकरण का कार्ड लेकर गए थे, और लोगों को कार्ड दिखाते हुए ग्रामीणों को पूरा भरोसा टीकाकरण लगाए जाने में व्यक्ति की सुरक्षा होगी और किसी भी प्रकार का कोई जनधन की हानि महज एक अफवाह है विश्व स्वास्थ्य संगठन और वैज्ञानिकों की प्रमाणिकता पूरे विश्व में स्वीकार किया है।
अमेरिका जैसा देश पूर्ण टीकाकरण के कारण आज बिना मास्क के वहां की जनता घूम रही है जिसका श्रेय संपूर्ण टीकाकरण अभियान का सफल होना है।
जन जागरूकता के क्रम में ग्राम प्रधान बीड़र सुरेश कुमार ने टीकाकरण कराया साथ में पूर्व प्रधान नारद प्रसाद ने भी सपत्नीक टीकाकरण की पहली डोज पंचायत भवन में मौजूद सी एच ओ रीना देवी व एनम सीमा देवी द्वारा लगाई गई, ग्राम बीडर के बाद तहसीलदार दुद्धी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक, बी डी ओ दुद्धी, ग्राम पकरी, आदि गांव में टीकाकरण के लिए जन जागरूक किया l