दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी /सोनभद्र । अमवार चौकी क्षेत्र के सिधवादामर गाँव में बुधवार दोपहर विनय कुमार (22) पुत्र रमेश भुईयां ने घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर चिलबिल के पेड़ से गम्छे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुचे अमवार चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया । परिजनों ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण विनय ने आत्महत्या की है ।