संकट मोचन मंदिर दुद्धी पर अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ।
- परंपरागत रूप से बुधवार दोपहर 2 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन।
दुद्धी – सोनभद्र /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत श्री संकट मोचन मंदिर दुद्धी पर लोक कलाकारों एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा अखंड रामायण का पाठ मंगलवार से प्रारंभ है जो बुधवार दोपहर तक चलेगा | तदुपरांत बुधवार दोपहर 2:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया हैं।
अखंड रामायण का पाठ व भंडारे का महाप्रसाद के लिए भक्तगणों से अपील की गई है कि उक्त सनातन कार्यक्रम में सम्मलित होकर पुण्य के भागी बने | ज्ञात करना है कि विगत कई वर्षों से अखंड रामायण का कार्यक्रम श्री संकट मोचन मंदिर दुद्धी पर आयोजित किया जा रहा है l इस आशय की जानकारी पूजा समिति अध्यक्ष रवि जायसवाल , विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, सभासद धीरज जायसवाल, श्री संकट मोचन मंदिर के पुरोहित कल्याण मिश्र ,ऋषभ मिश्रा आदि द्वारा दी गई है |