gtag('config', 'UA-178504858-1'); लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कोविड का कराया टीकाकरण - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में कोविड का कराया टीकाकरण

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनभद्र)

 

  • 👉क्षेत्रवासियों,जनपद वासियों से भय मुक्त होकर सुरक्षित टीकाकरण कराने की जनता से की अपील
  • 👉शुगर और बीपी के मरीज कराएं टीकाकरण किसी के बहकावे में ना आए

 

 

दुद्धी,सोनभद्र-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की सुरक्षा के मद्देनजर लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने कोविड टीकाकरण सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए स्वयं टीकाकरण माननीय विधायक द्वारा कराया गया।

 

साथ में दर्जनों जनप्रतिनिधि अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा, माननीय विधायक निजी सचिव अरुण कुमार ताड़े, ग्राम बीड़र के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार कुशवाहा, ग्राम रजखड़ प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा उर्फ राजू, राजपाल कुशवाहा,सुरक्षाकर्मी आदि ग्रामीणों के साथ टीकाकरण कराते हुए मीडिया को दिए बयान में टीकाकरण के लिए अपील करते हुए लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि ” सैकड़ों समर्थकों के साथ टीकाकरण कराने पहुंचा हूं 13 वर्षों से मैं शुगर का मरीज हूं 1 घंटे से टीकाकरण के बाद अस्पताल में हूं मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है।विश्वस्तरीय बीमारी में कोविड टीका भारत के वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है, और बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है।”

क्षेत्र एवं जनपद के जनप्रतिनिधि बीडीसी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य स्वयं सुरक्षित टीकाकरण कराएं और गांव घरों में लोगों को जन जागरूक करें, बीपी और शुगर के मरीज आगे आकर टीकाकरण कराएं साथ में सुरक्षित टीकाकरण कराकर करोना नामक बीमारी से खुद को सुरक्षित करें, ” सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के समय उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेम सिंह ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में माननीय विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा आज आकर टीकाकरण कराया गया।कोविड टीकाकरण से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होती क्योंकि यह सुरक्षित टीकाकरण है।बढ़चढ़ कर टीकाकरण कराएं और जीवन बचाएं।

 

 

साथ में टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जन जागरुक कर टीकाकरण कराए जाने का निर्देश मातहतों को दिया, इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रामकुंवर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल, डॉ अमृत राय,डॉ गौरव सिंह, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र जयसवाल, बीपीएम संदीप कुमार सिंह, सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कमलेश कुमार कमल, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रीय विधायक के पहल से 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र के 80 लोग, 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लगभग 46 लोगों ने टीकाकरण कराया।

 

 

“सुरक्षित टीकाकरण कराएं “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close