चपचपकी में निर्माणाधीन पंचायत भवन का गिरा बरजा,मानक को लेकर उठे सवाल

उमेश कुमार,संवाददाता-बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- पंचायत चुनाव से पहले ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य था बंद।
बभनी । विकास खण्ड अंतर्गत चकचपकी गांव में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत का पंचायत भवन का बारजा और दीवार विगत दिनों पहले अचानक गिर गया। इस घटना के बाद से अब निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़ा होने लगा। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करवाने का अनुरोध डीएम से किया है।
चकचपकी गांव में सोमवार को निर्माणाधीन पंचायत भवन का काम पंचायत चुनाव से पहले से ही बन्द था। भवन का कार्य छत स्तर तक दीवार और बारजा बनाकर तैयार कर दिया गया था। अब इसके छत की ढलाई करनी थी कि लेकिन विगत कुछ दिनों पहले अचानक बारजा और दीवार गिर गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गयी, जिस कारण ही यह हादसा हुआ। कहा कि पंचायत भवन निर्माण में यदि मानकों को दुरूस्त रखा गया होता तो दीवार व बारजा नहीं गिरता। मामले के बाबत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका। वही खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार को मामले की जानकारी दे दी गयी है परंतु मामले को लेकर अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।
वही इस पूरे मामले को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए निर्माणाधीन कार्य के मानक को लेकर जांच, कार्यवाही की मांग की है।