सोनभद्र – पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जिले की प्राकृतिक सौन्दर्यता बनेगी आकर्षण का केन्द्र बिन्दू।

- Sonbhadra - Tourism will get a boost, the natural beauty of the district will become the center of attraction.
सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष ”
सोनभद्र जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने यानी पर्यटकों को आकर्षित करने के निमित्त जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वाराणसी के टूर आपरेटर्स फेम के साथ समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में की। वाराणसी के टूर आपरेटर्स फेम के भारी संख्या में सदस्य सोनभद्र जिले के फासिल्स पार्क सलखन, इंको प्वाइंट मारकुण्डी, अबाड़ी, रेणुकेश्वर मंदिर रेनुकूट का दौरा किया और पर्यटन क्षेत्रों का रुचिकर होना पाया। वाराणसी के टूर आपरेटर्स फेम के पदाधिकारीगण काफी उत्साहित रहें।

बैठक में अध्यक्ष टूरिज्म वेलफेयर वाराणसी राहुल मेहता ने सोनभद्र जिले के पर्यटन स्थलों, पुरातात्विक व ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक सौन्दर्यों के बीच जल प्रपात आदि के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करने पर बल देते हुए कहा कि सोनभद्र में पर्यटक बढ़ावा देने की असीम संभानाएं हैं।

उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फासिल्स पार्क सोनभद्र में जहां मौजूद हैं, वहीं सोनभद्र के इंको प्वाइंट, अबाड़ी, रेणुकेश्वर मंदिर, विजयगढ़ का किला, अगोरी का किला, डाइवर्ससिटी पार्क, हाथीनाला, शिवद्वार, बरैला मंदिर, पंचमुखी मंदिर, भित्तचित्र के साथ ही प्राकृतिक छटा से भरपूर काफी मनोहारी पयर्टन स्थल मौजूद हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोनभद्र जिले मेंं पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से समन्वय बनाते हुए पर्यटन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ वाराणसी के टूर आपरेटर्स फेम का समन्वय के साथ पर्यटक को बढ़ावा दिया जायेगा। सोनभद्र के फासिल्स व दुर्भल पर्यटक स्थलों की पहचान, प्रदेश, देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कराने के लिए शतत् प्रयास जारी रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटक को बढ़ावा देना शासन व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों पर हट/विश्राम स्थल, उनके रूकने के लिए जिले में बेहतर होटलों की व्यवस्था के साथ ही यातायात की भी व्यवस्था पर्यटन विभाग के माध्यम से की जायेगी।

- जिले में अनेकों जगह ऐसे जिसके वास्तविकता से जिले के अधिकतर रहवासी भी हैं अनभिज्ञ–

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, राहुल मेहता, नीरज द्विवेदी के अलावा वाराणसी के टूर आपरेटर्स फेम के पदाधिकारियों ने पर्यटकों को बढ़ावा देने के निमित्त विस्तार से जानकारी दी।

सम्बन्धित खोज –