gtag('config', 'UA-178504858-1'); नगर पंचायत दुद्धी से कोरोना महामारी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सेनेटाइज करने की अपील। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नगर पंचायत दुद्धी से कोरोना महामारी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सेनेटाइज करने की अपील।

  • सोनप्रभात न्यूज टीम ने नगर पंचायत दुद्धी से कोरोना महामारी में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सेनेटाइज करने की अपील करता है।
  • “कोतवाली दुद्धी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी एवं सार्वजनिक स्थलों , सब्जी मंडी समिति और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करा रहे कर्मियों को सेनेटाइज कराने की मांग।
लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम

जितेन्द्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात

  • “सोनप्रभात न्यूज टीम की अपील-

दुद्धी सोनभद्र में इन दिनों लाक डाउन का पालन कड़ाई से करा रहे पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के लोगों को जो कोरोना नामक महामारी से आमजन को बचाने के लिए 24- 24 घंटे ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं, उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर पंचायत स्तर पर किए जाने की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता है ।

ठेले पर सब्जी उपलब्ध कराता सब्जी विक्रेता।

ड्यूटी पर कार्य करने वाले थाना कोतवाली, अस्पताल, ठेले पर बेचने वाले सब्जी,घरों में पहुंचाने वाले रसोई गैस कर्मी, होम डिलीवरी करने वाले किराना दुकानदार आदि को संक्रमण का गंभीर खतरा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यक्तियों ,प्रशासनिक कर्मियों एवं जन सुविधा मुहैया कराने वाले लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सेनेटाइज किए जाने की मांग सोन प्रभात न्यूज टीम नगर पंचायत दुद्धी से करता है।

स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर

नगर पंचायत दुद्धी के द्वारा आवश्यक सुविधाओं के मिल जाने से कार्यरत कर्मचारियों को अपने कार्यो को सुरक्षित तरीके से करने में सुगमता होगी।

सब्जी मंडी में आपूर्ति हेतु तैनात सब्जी विक्रेता- साथ मे एसडीएम दुद्धी

कोरोना नामक वायरस से जंग में 24 -24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, हॉस्पिटल कर्मी ,होम डिलेवरी करा रहे रसोई गैस विक्रेताओं, मेडिकल स्टोरों , राशन दुकानदारों एवम सब्जी विक्रेताओं को सोन प्रभात न्यूज टीम सलाम करता है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close