प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अन्न वितरण।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” / सोन प्रभात
शनिवार सात अगस्त को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा द्वारा सिंगरौली जनपद के 357 राशन वितरण केंद्रों पर जिला इकाई के द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जिले के सभी 16 मंडलों द्वारा इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत पात्र हित ग्राहियों को 10 किलो अनाज प्रदान किया जा रहा है सभी वितरण केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया है साथ ही कुछ केंद्रों पर प्रधान मंत्री का उद्बोधन बड़े पर्दे पर दिखाया जा रहा है ,हित ग्राहिओ में इस अन्न उत्सव को लेकर काफी उत्साह है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के मुख्य आतिथ्य में सेक्टर नंबर 3,4 वार्ड 33 में अन्न वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ों पात्र हित ग्राहियों का स्वागत करते हुए माननीय जिला अध्यक्ष ने अपने हाथो से दस दस किलो अनाज प्रदान किया साथ ही जरूरत मंदो के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने का वादा किया/ इस मौके पर संयोजक राजेंद्र शाह,मंडल उपाध्यक्ष अवधेश शाह, पूर्व पार्षद उमेश वर्मा सहित पचासों भाजपा कार्य करता उपस्थित रहे।

विभिन्न अन्न वितरण केन्द्र की झलकियां
सभी वितरण केंद्रों को अन्न उत्सव के रूप में मनाने के लिए भव्य रूप से सजाया गया, गुब्बारे, टेंट, पानी व जलपान की समुचित व्यवस्था हर केंद्रों पर दिखाई दी।
हर्रई स्थित सेक्टर एक व दो में भाजपा की जिला मंत्री श्री मति पूनम गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में इस उमस भरी गर्मी में भी सैकड़ों पात्र हित ग्राहियों को दस दस किलो के बैग प्रदान किए गए, श्री मति गुप्ता ने इस अवसर पर सभी को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा हर जरूरत मंद के साथ खड़ी है कोई भी समस्या हो आप हमे अवगत कराए।
इस शुभ अवसर पर पूर्व पार्षद विनीता कुशवाहा ,पूर्व मंडल महा मंत्री रमेश कुशवाहा,मंडल उपाध्यक्ष दिनेश जैसवाल ,नगर निगम प्रभारी मन विहोर रवि,संयोजक आशुतोष सिंह,कोटेदार सुरेंद्र प्रसाद पांडेय सहित सैकड़ों हित ग्राही शामिल रहे/