प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार अन्न उत्सव सिंगरौली के अनेक केंद्रों पर।

विंध्यनगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार अन्न उत्सव आज दिनांक सात अगस्त को जनपद सिंगरौली के विभिन्न राशन वितरण केंद्रों पर बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है, हित ग्राहियो के लिए टेंट , पानी, कुर्सी एवम जलपान की व्यवस्था के साथ ही केंद्रों को फूल और गुब्बारों से सजाया गया है,भाजपा के 16 मंडलों द्वारा इस उत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत आज वार्ड 38 बलिहारी जमुआ में भी श्री मति विनीता कुशवाहा पूर्व पार्षद एवम एम आई सी सदस्य के मुख्य आतिथ्य में अन्न उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ, सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने पात्र हित ग्राहियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही दस दस किलो अनाज प्रदान कर आश्वस्त किया , भाजपा सदैव उनके साथ खड़ी है किसी जरूरत मंद को भूखा नही सोने दिया जाएगा।
इस अवसर पर रमेश कुशवाहा ( पूर्व मंडल महा मंत्री) समाज सेवी अनिल वैस,पवन वैस ( कोषाध्यक्ष) विंध्य नगर मंडल,रामशंकर वैस,राम भुवन वैस सहित सैकड़ों की संख्या में हित ग्राही उपस्थित रहे।