स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर सोन छात्र संघ के नेतृत्व में सेंदुर के रेशमी सोनांचल महाविद्यालय में किया गया ध्वजारोहण।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार/ सोन प्रभात
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूर में रविवार को रेशमी सोनांचल महाविद्यालय में सोन छात्र संघ के विद्यार्थियों(कार्यकर्ताओ) द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां कार्यक्रम के दौरान सोन छात्र संघ से जुड़े कार्यकर्ता व कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज्ञान बल्लभ दुबे जी उर्फ ज्ञानू महाराज वरिष्ठ समाज सेवक की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।

वही उन्होंने छात्रों को बताया कि आज हमारा देश गुलामी की जंजीर को तोड़कर स्वतंत्र भारत के 75 में वर्षगांठ की ओर पहुंच चुका हैं यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारा देश सोने का चिड़िया था और यह सदा सोने का चिड़िया रहेगा। इसमें किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं हमें गर्व है हमारे वीर शहीदों पर जो सदैव आपकी जान जोखिम में डालकर सरहदों पर रक्षा करते हैं जिससे हम सभी सुरक्षित भारत के नागरिक बनकर जीवन यापन कर रहे हैं।

इस दौरान सोन छात्र संघ के अध्यक्ष हर्षित दुबे,उपाध्यक्ष सतीश जायसवाल,राहुल दुबे,जानी जानसन, अंकित दुबे,आलोक, विक्की चौबे, विशाल ,ओम दुबे ,बंटी, रविकांत, प्रियांशु, शिवम ,दिव्यांशु, आयुष दुबे, विशाल गुप्ता, शिवेंद्र, मनीष, गुंजन ,विशाल जयसवाल ,राकेश गुप्ता ,सुनील ,संजय , वहीं अतिथि के रुप में ज्ञान बल्लभ दुबे उर्फ ज्ञानू महाराज रेशमी सोनांचल महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं प्राचार्य श्री राम नगीना यादव जी के उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।