क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना म्योरपुर, विण्ढमगंज, कोन, पन्नूगंज तथा चौकी अमवार पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मयफोर्स एवं पीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 24.08.2021 को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के लिलासी एवं जामपानी के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में सघन कॉम्बिंग की गयी।

इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर किसी तरह की संदिग्ध या नक्सल सम्बंधी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करने हेतु बताया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष म्योरपुर सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा ।

इसके अतिरिक्त थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा छतरपुर एवं गोइठा में, थाना कोन पुलिस द्वारा ग्राम मिश्री एवं डोमा में, थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा किरहुलिया एवं कुदर तथा चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा ग्राम भिसुर एवं गोहड़ा में मयपीएसी बल सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर नक्सली संचरण पर रोकथाम हेतु पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी
।
