रंगो के पावन त्योहार होली के अवसर पर सोन प्रभात परिवार के तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

सोनप्रभात – ( होली शुभकामना संदेश – 2022)
प्रिय पाठक !
आज सम्पूर्ण देश रंगों के इस त्योहार होली के अवसर पर अपने -अपने रंगों में रंगा रहा है, आशा करते है आप भी इस त्योहार को उत्साह पूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मना रहे है।
सोनप्रभात आपको होली के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई ज्ञापित करता है।
Happy Holi – 2022
सोन प्रभात सह – संपादक सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” जी के कलम से होली के अवसर पर पाठको के लिए पंक्तियां –
कैसे खेले होली अब तो रंग हीन संबंध हुए,
है गुलाल हाथ में लेकिन,गायब सारे गंध हुए !लिए हांथ में सब पिचकारी, कङवाहट का रंग भरा,
उनकी सेवई इनकी गुजिया, खान पान प्रति बंध हुए !!गाते थे फगुआ मिलकर सब,ढोल मजीरे बजते थे,
वो भी क्या दिन थे होली के, जमकर लट्ठ बरसते थे,
लट्ठ मार होली थी लेकिन,तीर नज़र के चलते थे,
क्या जेठ और देवर भाभी, बूढ़ो के ह्रदय मचलते थे!!कहीं भांग के आलू छनते, कहीं भाग की गुजिया भी,
लिए बाल्टी भरकर चलती, अपनी छोटी मुनिया भी,
जुम्मन चच्चा, रमुआ काका,कोई न बच पाता था,
काश आज फिर से हो जाए, यह सत रंगी दुनिया भी!!– सुरेश गुप्त ग्वालियरी,
विंध्य नगर, बैढ़न