बिजली के शार्ट शर्किट से लगी आग,10 बकरियों सहित गृहस्थी की सामाग्री खाक।

सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिनौता तिलयां गांव में आज शुक्रवार के सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में दस बकरियों सहित गृहस्थी की सामाग्री भी जलकर खाक हो गई।बतादें कि राजेश पुत्र मिठाई लाल पटेल अपने खेत पर कटाई करने पूरे परिवार सहित चले गए थे। सुबह साढ़े नौ बजे किसी तरह शार्ट सर्किट से आग लग गई।

देखते देखते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते दस बकरियों सहित गृहस्थी की सामाग्री जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने अपने अपने घर से बाल्टी पानी लेकर आग को बुझाया। नहीं तो अगल बगल में गेहूं की फसल सहित पूरा गांव जलकर खाक हो जाता। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाखों रुपए की क्षति हुई है।आग बुझाने में राजेश पटेल व उनकी लड़की भी झुलस गई है।
