आम मुद्देमुख्य समाचार
सागोबांध-: अनियंत्रित होकर ट्रक घुसा घर में, चाहरदीवारी ढहाया। फसल भी हुए नुकसान…

अनिल गुप्ता/ आशीष गुप्ता सागोबांध, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सगोबांध,सोनभद्र-ग्राम अहिरबुड़वा को क्रास कर रही एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर स्थानीय निवासी जादूनाथ यादव के घर से जा टकराई।
- घर में परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
वहीं के निवासी कपिल यादव ने बताया कि ट्रक के घर में तोड़कर घुसते ही हड़कंप मच गया। ट्रक से दूर होने के कारण सब जान बचाने में सफल रहे।
घटना दोपहर 2 बजे के लगभग का बताया जा रहा है।घर वालों ने बताया कि फसल को भी ट्रक ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।ड्राइवर और खलासी मौके पर फरार बताए जा रहे हैं।