सीएचसी बभनी में पीरामल स्वास्थ्य नीति आयोग के तहत स्वास्थकर्मी को दिया गया पल्स ऑक्सिसिमिटर व थर्मामीटर।

बभनी – सोनभद्र / उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में पिरामल स्वास्थ्य (नीति आयोग) के सहयोग से कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद के प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए एन एम ,आशा, एवमं आशा संगनी) को Covid-19 सेफ्टी किट थर्मामीटर ,पल्स ऑक्सीमिटर ,सेनिटाइजर, मास्क ,फेस सील्ड,साबुन,तौलिया,एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर गिरधारीलाल द्वारा वितरित किया गया।

उक्त बैठक में अधीक्षक द्वारा नीति आयोग इंडिकेटर पर समीक्षा करते हुए कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण एवं सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने हेतु सभी को परामर्श दिया पिरामल स्वास्थ्य के प्रखंड परिवर्तन अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा बांटे गए सभी उपकरण का प्रशिक्षण दिया गया, उक्त बैठक में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ओम प्रकाश गौतम WHO मॉनिटर रविन्द्र केशरी, तथा सभी ANM एवम आशा मौजूद रही।
