बिजली विभाग की नाकामियों को लेकर सैकड़ो की संख्या मे होकर ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे।

उमेश कुमार , बभनी , सोनभद्र (सोन-प्रभात) –
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी के दरनखाण टोला मे बिजली विभाग के खिलाफ भारी संख्या मे ग्रामीण एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करते हुए, “बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए”।

वही कुछ ग्रामीणों का कहना था कि उनको सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिया गया है लेकिन अब तक बिजली सही से नहीं मिल रही है प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि 3 महीने से बिजली सिर्फ दिन में भगवान भरोसे 5 या 10 मिनट के लिए आती है और शाम के समय कभी नहीं आती जब इस मामले में बिजली विभाग से संबंधित लोगों से बात की जाती है तो वह लोग फीटर लीकेज होने समेत तमाम समस्या ग्रामीणों को बता कर अपने जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं प्रदर्शन कर रहे रामचरण व स्थानीय निवासी महिला मंजू ने बताया कि हम गरीब हैं मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं!
सरकार द्वारा मिट्टी का तेल बंद कर दिया गया बरसात का समय चल रहा है सर्प, बिच्छू, कीड़े, मकोड़े के डर से पूरी रात जागना पड़ता है और बिजली किसी स्थिति मे नही आती है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या पर जल्द जिला प्रशासन संज्ञान लेकर समस्या को दूर नहीं करता है तो हम सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना देंगे जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में धर्मप्रकाश,दिलामती, रामअवतार, पुरन, रामचरण, लालजीत, राजेश,रामु, बबलु, आरिफ, ललिता, कंचनिया, गीता,बासमती ,मंजू ,ममता,सोनी, भागमती, छोटेलाल, अमित कुमार, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, श्याम बिहारी, रंजन शर्मा, रामनरेश, अमरनाथ, हंसराज, शुखशिंह, इन्द्रजीत, कुंवर सिंह, सहजाद, अब्दुल आजाद, शोहरलाल, विकास, राजाराम, धर्मराज समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बिजली को लेकर प्रदर्शन किया गया।