gtag('config', 'UA-178504858-1'); आस्था का पर्व श्री रामनवमी पर उमड़ा जनसैलाब, शौर्य का हुआ प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आस्था का पर्व श्री रामनवमी पर उमड़ा जनसैलाब, शौर्य का हुआ प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • भगवान की झांकियों के साथ नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति बहनों व बजरंगी भक्तों नें दिखायी एकता।

दुद्धी सोनभद्र की धरा पर निर्बाध सैकड़ों वर्षो से चली आ रही अविरल आस्था पूर्ण परंपरा का विहंगम दृश्य सनातन हिंदू मतावलम्बीयो का जनसैलाब शांति और सौहार्द का संदेश के बीच शौर्य का प्रदर्शन संकट मोचन मंदिर को साक्षी मानकर सैकड़ों गांव से बजरंगी झंडा लेकर पहुंचे बजरंगी पुत्रों के साथ शक्ति के उपासक मां दुर्गा काली के सानिध्य में तिराहे पर मानो रणभेरी की गूंज के बीच हैरतअंगेज शौर्य का प्रदर्शन शक्ति तलवार, लाठी , गडासा,बल्लभ के बीच जमकर किया गया, क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गौड़ नें रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया तत्पश्चात अपने उद्बोधन में दुद्धी विधानसभा के क्षेत्रवासियों को श्री राम नवमी त्यौहार की शुभकामनाएं ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ रामलीला मैदान बस स्टैंड से मां काली मंदिर तक बजरंगी पुत्रों का माता रानी की झांकियों के साथ शौर्य का प्रदर्शन के बीच तलवार लिए युवतियों नें आधी आबादी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नारी सशक्तिकरण की मिसाल स्कूटी पर सवार होकर पेश की, साथ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व मां दुर्गा – काली की नयनाभिराम झांकी भक्तों को आस्था का एहसास करा रही थी भाव विभोर भक्ति गीतों पर युवा जमकर झूमे l भगवा रंग के झंडों से पटा नगर, शहर, गांव- गांव चारों और मानों पटा नजर आ रहा था।

शासन सत्ता का प्रतिबिंब बुलडोजर भी हिंदू जनमानस के सम्मान में उतरा व आस्था की पराकाष्ठा से ओतप्रोत बुलडोजर पर सवार होकर सनातनी हिंदूओ परभक्तों द्वारा पुष्पों की वर्षा कर आत्मीयता का बोध राम राज्य में कराया गया , जगह जगह गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा भक्तों पर कर माहौल को भाव विभोर कर दिया गया, इस मौके पर शांति सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच एडिशनल एसपी नक्सल विजय शंकर मिश्र, एसडीएम दुद्धी प्रमोद कुमार तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र कुमार सिंह,सहित म्योरपुर, हाथीनाला, आदि से पहुंचे उपनिरीक्षकगणों व महिला पुरुष कांस्टेबलों पीएसी के जवानों द्वारा जुलूस पर चप्पा चप्पा निगहबानी की गई ।

जय बजरंग अखाड़ा समिति के सम्मानित पदाधिकारियों, दुर्गा पूजा समितियों , विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में विहंगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गौंड, श्याम नारायण आढ़ती, देवनारायण जायसवाल, जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक इंद्रसेन, कन्हैया लाल अग्रहरी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, आदि सहित दर्जनों पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रामलोचन तिवारी एडवोकेट व रामपाल जौहरी एडवोकेट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close