Sonbhadra news:नदी नहाने गए युवराज और इंडियन संग दो बहनें डूबी ग्रामीणों ने बचाया हालत गम्भीर
बीजपुर(विनोद गुप्त)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लीलाडेवा में शुक्रवार की शाम एक ही घर के चार बच्चों को नदी में डूबने से ग्रामीणों ने बचा लिया हालत गम्भीर देख सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार लीलाडेवा निवासी कृष्णबिहारी के दो लड़के युवराज 12 वर्ष , इंडियन 08 वर्ष और दो लड़कियां संध्या रानी 10 वर्ष आर्या 07 वर्ष घर से थोड़ी दूर अंजीर नदी के मोहार घाट पर नहाने गई थी कि नहाते समय चारो बच्चे गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। परिजन घर से कही बाहर गए थे घर आये तो बच्चों को न देख आसपास ढूढने लगे इसी बीच हो हल्ला मचा कि बच्चे पानी
मे डूब रहे है। हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए औऱ पानी मे कूदकर बच्चों को बाहर निकाला आनन फानन में दोनों लड़को को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए और दोनों लड़कियों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर संध्या को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और आर्या को बैढ़न ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान लीलाडेवा मुन्ना लाल ने बताया अब चारो बच्चे ठीक है और घर आ गए है।