मुख्य समाचार
दिघुल गांव में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोग हुए गम्भीर घायल, इलाज जारी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में आज दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार दिघुल गांव में सफीक 19 पुत्र अयूब खान निवासी बघाडू व रवि 18 पुत्र रामकेश निवासी बघाडू दोनों युवकों की बाइको की दिघुल गांव में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिससे दोनों बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे आनन फानन में परिजनों ने दोनो बाइक चालको को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।