दुद्धी – : क्षेत्रीय विधायक राम दुलार गोंड के द्वारा 93 छात्र छात्राओं को बांटा गया टेबलेट।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। भाउराव देवरस पीजी कॉलेज के m.a. तीसरे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को आज रविवार को दोपहर में क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने शासन के द्वारा पदत्त 93 टेबलेट को छात्र-छात्राओं को वितरित किया। शेष छात्र छात्राओं को कॉलेज से वितरण किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं को शीघ्र समाधान किए जाने के दिशा में समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पेयजल समस्या प्रवक्ताओं का रिक्त पद को शीघ्र भरे जाने हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे।

कॉलेज में शिक्षा का स्तर में सुधार हो छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा के साथ शिक्षा मिले इस प्रशासन का जोर है ऐसे में शिक्षा की व्यवस्था में व्यापक सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस मौके पर कालेज के प्रवक्ता के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर रामसेवक यादव ने बताया कि 934 छात्राओं को टेबलेट विधायक के द्वारा वितरित किया गया और 10 टेबलेट को कॉलेज में छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाएगा।
