दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर मो0 वैश खलीफा चुने गये, नायब सदर शैख इम्तियाज व अफसार रजा बने।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/सोनभद्र।आज दुद्धी केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर का चुनाव मक्तब जब्बरिया में इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सचिव फत्तेह मोहम्मद खान के सरपरस्ती में सम्पन्न किया गया।सभी अखाड़ा व ताजियादारो से सम्बंधित व आवाम के सर्व सहमति से सदर का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे मो0 वैश खलीफा को सदर चुना गया, वही नायब सदर के रूप में शैख इम्तियाज व अफसार रजा को बनाया गया।

वही कैविनेट में सचिव बने मो0 सरफराज आलम वही कानूनी सलाहकार तबरेज आलम एडबोकेट बनाये गये वही मुख्य संरक्षक में सेराज खान(सम्पादक-क्राइम जर्नलिस्ट) व शेरू खान हैं, वही सरंक्षक मण्डल में रिजवान इदरीशी,जीशान खान, सेराज खलीफा,फिरोज खलीफा,नशीर अहमद,अरशद खलीफा हैं।केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर मो0 वैश खलीफा ने कमेटी का विस्तार करते हुए दुद्धी नगर व क्षेत्र के आवाम से कहा मोहर्रम का त्योहार बहुत हि धूम धाम के साथ मनाया जाएगा वही सभी ताजियादारो व अखाड़ेदारों से अपील किया हैं कि मुहर्रम का त्योहार बहुत ही सादगी के साथ मनाये।मौके पर मौजूद मुजीब खान, मेराज अहमद,सरकार खान,जमील अहमद,शहनवाज खान सभासद प्रतिनिधि,इम्तियाज रंगसाज,सकुर शाह,शकील अहमद सोनू,मकबूल अहमद खान,एजाज अहमद,सरताज आलम फैज खान,अलीन शाह,परवेज,युशूफ,आमिर खान,अरमान अली,कलाम,लाल मोहम्मद खान,असगर शाह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग रहे।