डाला – वर्षो से चौकी परिसर में लावारिस पड़े सात वाहनो की होगी निलामी।

- पुलिस चौकी डाला परिसर में लाखों रूपये के किमती वाहन कई वर्षो से पड़ा सड़गल रहा है।
- फोटो-डाला पुलिस चौकी परिसर में निलामी के लिए छटनी किया गया दो पहिया वाहन।
डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र)स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में लाखों की किमती खड़ी सैकड़ो वाहन सड़-गल रहा है।जिसकी कवायद को लेकर पुलिस द्वारा लावारिस वाहनो को अलग कर उसकी निलामी कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।घटना-दुर्घटना एवं अन्य मामलो से सम्बंधित सैकड़ो की संख्या में वाहन चौकी परिसर में खड़ा सड़-गल रहा हैं।जो कबाड़ बन गया है।ऐसे जीप,डम्फर,टैम्पो,वैन,ट्रैक्टर ट्राली व बड़ी संख्या में मोटरसाईकिल कई वर्षो से धूल फांक रहा है।

जिसको लेकर पुलिस द्वारा वाहनो को अलग करने की कवायद शुरू कर दी गई है।अबतक पुलिस द्वारा सात दो पहिया वाहनो की छटनी की है,जो वर्षो से लावारिस पड़े थे।जिसमें सुपर स्पलेन्डर,पल्सर,होण्डा ड्रीम,हीरो ,टीवीएस स्पोर्टस,पैशन प्रो व टीवीएस अपाची सामिल है।इन सभी सातो वाहनो की निलामी कराने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पुरी की जा रही है।जिसकी अनुमति मिलते ही निलामी की कार्यवाही की जाएगी।निलामी से प्राप्त धनराशि को सरकारी राजस्व खाते में जमा करा दिया जाएगा।
स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में विभिन्न मामलो से सम्बंधित सैकड़ो की संख्या में वाहन सड़गल रहा है।जिसमें लावारिस पड़े वाहनो की छटनी कर अलग किया जा रहा है।ताकि उन वाहनो की निलामी कर प्राप्त राजस्व धनराशि को सरकारी खाते में जमा कराया जा सके।