सात पशुओं सहित पीक अप धराया , तस्कर फरार।

सोनभद्र- सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के चर्चित थानों में शूमार रायपुर प्रभारी नागेश कुमार सिंह ने आते ही अबैध कार्यों में लिप्त लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। वर्षों से पशु तस्करी, गांजा, हिरोइन, महुआ की शराब, अंग्रेजी शराब, यूपी से बिहार शराब की तस्करी के लिए प्रसिद्ध रायपुर थाना क्षेत्र के लोगों में अब उम्मीद की किरण जगने लगी है।उसी क्रम आज दिनांक 17-8-2022 को समय लगभग 7.30 बजे नकटुआं गुरवट नदी के पास से एक पीक अप लदे सात पशुओं सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उसपे सवार तस्कर जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। वैसे तो पशु तस्करी का धंधा पूराना है लेकिन कुछ अरसे से खुलेआम हो गया है।विगत दो वर्षों में यह पहला अवसर है कि स्वयं पुलिस ने पशुओं सहित पीक अप पकड़ने सफल रही है।दो साल के अन्दर रायपुर थानें में जो भी पीक अप सीज हुई हैं या तो ग्रामीणों ने पकड़ा है या गाड़ी खराब होने पर पकड़ी गई हैं।

दिनांक 13-8-2022 को रायपुर थानें का चार्ज लेते ही रात रात भर एम्बूस लगाकर कीलयुक्त पट्टा बिछाकर रोकने का प्रयास में लगे हुए हैं।आज भी कीलयुक्त पट्टा बिछाकर रोकने का प्रयास किए पीछे के दाहिने चक्का में फसने से चक्का ब्लास्ट होने के बाद भी लगभग साढ़े तीन किमी तक तस्करों ने गाड़ी भगाया लेकिन पकड़े जाने के डर से गुरवट नदी के पास गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गाड़ी को रायपुर थानें में सीज कर पुलिस अग्रीम कार्रवाई में जूट गई है।
